
जिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज में डॉक्टर शरद यादव बीएमओ के नेतृत्व में जन जागरूकता हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया. जिसमे डॉ शरद यादव ने बताया की डेंगू का मच्छर साफ और रुके पानी में अंडे देता है इसलिए घर तथा आसपास की साफ सफाई रखते हुये प्रत्येक 7 दिवस में कूलर, पानी की टंकी एवं अन्य पात्रों की सफाई की जाये. डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है इसलिए पूरे बाँह के कपडे पहने. बरसात का समय प्रारंभ होने वाला है इसके पूर्व ही पानी की अनुपयोगी गड्ढे जल भरा वाले स्थान आदि में मिट्टी का भराब किया जाना चाहिए. डेंगू से बचाब जनसहयोग से ही सम्भव है इसलिए सभी की भागीदारी आवश्यक है. प्रदीप सेन व्ही बी डी तकनीकी पर्यवेक्षक ने मच्छर के जीवन चक्र के बारे में बताया.इस अवसर पर हेमंत गोड़ बी सी एम, एल टी, फार्मासिस्ट, डी ई ओ, अन्य स्टॉफ और नागरिकजन उपस्थित रहे.
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट