
जिला विकास छात्र संगठन ने सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा को सोपा ज्ञापन.
1.कटनी शहर में भीषण जल संकट है अत: नर्मदा केनल के (नहर) जल से कटनी नदी को जोड़ा जाए ताकि कटनी जिला जल संकट मुक्त हो सके2.कटनी में एक भी इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा की कोई सुकिधा नहीं है। आपसे आग्रह है की छोटे से शहर दमोह में संपन्न होने जा रहे मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के साथ ही कटनी में भी मेडिकल कॉलेज की भूमि पूजन संपन्न कराए तथा अन्य शिक्षा केन्द्रों की शुरुआत अभिलंब कराने का कष्ट करे3.कटनी में हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) का निर्माण हो4.कटनी जिले के एक भाग जिला चिकित्सालय को सर्व सुविधा युक्त बनाने के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति हो.5. पिछले 12 वर्षो से बन रहे कटनी नदी पुल के कार्य को शीघ्र सम्पन कराए.6.शहर के मुख मार्ग पर ओचित्यहीन बन रहे ओवर ब्रिज से आने जाने के मार्ग बेहद सक्रिय हो गए है अत: दोनो मार्गो की चौड़ाई बड़ाई गाए.7.शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टरों को शीघ्र स्थाननीरित करे.8.कटनी शहर के अंडरपाइप लाइन (सीवर सिस्टम) बनाने वाली कंपनी सीमेंटेड एवं डामलीकत सड़कों को खुदकर पाइप डाल रही है तथा बाद में मिट्टी से ढक रही है कृपया नियम अनुसार ठेका कंपनी को सीमेंटेड एवं डामलीकत सड़क बनाने हेतु निर्देशित करें .माननीय सांसद महोदय ने आश्वाशन दिया है की जल्द ही सभी मागे पूरी होगी
ब्यूरो चीफ= राजेश कुमार तिवारी