
22 राज्यों से 151 विभूतियों का स्वागत, वंदन, अभिनंदन समारोह संपन्न मुस्कान डीम्स फाउंडेशन संस्था द्वारा
कला एवं संस्कृति की कला एवं सजोल की धरती पर मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की तरफ से बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम मैं आज रत्न समारोह संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष रामरतन पायल माधव नगर टीआई संजय दुबे श्याम अहूजा पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव नगर निगम आयुक्त सुरेंद्र धाकड़े की उपस्थिति रही इस अवसर पर भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों से शिक्षा चिकित्सा पर्यावरण पत्रकारिता समाज सेवा राजनीति खेल कूद महिला शक्ति करण संगीत डांस आदि के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने वाले महारथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रीति प्रवात्य के द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई गीतांजलि संस्था के बच्चों के द्वारा करोना थीरीम पर नृत्य करके मनमोहक अतिथियों के द्वारा राशि स्वरूप इनाम की झड़ी लगा दी गई समाजसेवी प्रीति परोहा, पूजा लालवानी, पूनम बस रानी, सुधा बर्मन, अभय गौतम , शुभम गौतम, राजेंद्र गौतम, चारु सीता तिवारी, डॉ वेदबली शामी बघेल, शुभम तिवारी, अमित सिंह चौहान ,शुभम चतुर्वेदी, राजू रजक, सुशील दुबे ,उमाकांत, मनोज गुप्ता, संजय राज वर्मा, अजय गौतम, दीपक, राकेश तिवारी, अंशु तिवारी ,सभी को राष्ट्रीय सम्मान रत्न समारोह से सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट ब्योरो चीफ राजेश कुमार तिवारी