
राजापुर । चित्रकूट – राजापुर थाना क्षेत्र के गाँव छीबों में यादव परिवार के एक नवयुवक ने अवैध तमंचे से बन्द कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। घटनास्थल में क्षेत्राधिकारी राजापुर, प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए तथा मायके पक्ष व ससुराल पक्ष के आरोप और प्रत्यारोप के कारण लाश का पंचनामा में सात घण्टे विलम्ब के बाद दोनों पक्षों के हस्ताक्षर युक्त एक तहरीर लेने के बाद शव का पंचनामा किया गया।
बताते चलें कि छीबों गाँव के शिवनन्दन यादव के दूसरे पुत्र मनेंद्र यादव उर्फ जानकी यादव (30वर्ष) जो तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से आया हुआ था लेकिन किसी अज्ञात कारणवश उसने रविवार की सुबह लगभग 09:00बजे अपने बन्द कमरे में अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। उधर मृतक के पिता शिनन्दन यादव ने बताया कि मेरा दूसरा लड़का मनेन्द्र उर्फ जानकी यादव कई वर्षों से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रहता था, जो रायगढ़ जिले के कांग्रेस पार्टी का जिला महासचिव था लेकिन कोविड -19 कोरोना महामारी के चलते लगभग 1वर्ष से घर नहीं आया था, अभी तीन दिन पहले ही घर आया था। जिसकी ससुराल सरधुआ के मजरा खरियारी पुरवा में थी। पिता ने बताया कि एक दो दिन पहले मायके पक्ष के कुछ बिरादरी के लोग और कुछ गांव के सम्भ्रांत व्यक्तियों को लेकर मेरे घर में पंचायत लगाए थे कि मृतक अपनी पत्नी मंजू देवी को लेकर छत्तीसगढ़ में ही रहे जिस पर बिरादरी के लोगों के द्वारा मेरे मृतक पुत्र को काफी मानसिक यातनाएं दी गईं जिससे दुःखित होकर उसने आत्महत्या कर लिया है। इस घटना से बड़े भाई सिद्धशरण, ब्रजभान, माँ रन्नो देवी, पत्नी मंजू देवी व परिजनों का रों रों कर बुरा हाल है।