Follow Us

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना गाडरवारा पुलिस को सफलता, मोटरसाईकिल चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

धीरज विश्वकर्मा की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार, द्वारा सभी थाना क्षेत्रो मे घटित हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा था, अभियान के तारतम्य मे संपत्ति संबंधी अपराधियो एवं जेल रिहाई चैकिंग तथा ढाबा, होटल, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की लगातार चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में पैट्रोलिंग एवं गस्त को चुस्ती के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया है।
दिनांक 24/04/2024 के दोपहर 12/00 बजे प्रार्थी अरविंद सिंह ठाकुर पिता दौलत सिंह ठाकुर निवासी ग्राम पीपरपानी थाना साईखेड़ा पेशी के लिए गाडरवारा आया था। जिन्होने अपनी मोटर साईकिल TVS कम्पनी की स्टार स्पोर्ट लाल रंग की जिसका रजि.क्रमांक MP 49 MB 5173 है,को गाडरवारा न्यायालय के बाहर खड़ा करके अंदर चले गये थे। जो वापस आकर देखा,तो उक्त मोटर साईकिल नहीं थी। जिसकी आसपास तलाश करता रहा जो नहीं मिली। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्र. 429/2024 धारा 379 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुये अज्ञात चोर की गिरफ्तारी एवं संपत्ति बरामदगी हेतु विशेष टीम गठित कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ एवं पूछताछ की गई। दौरान विवेचना के दिनांक 30/04/2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जमाड़ा रोड पर एक चोरी की मोटर साईकिल बेचने के लिए खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये जमाडा रोड,गाडरवारा पहुंचकर लाल रंग की मोटर साईकिल लिए खड़े संदेही को देखा, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई जिसने अपना नाम उमंग पिता राजेश ताम्रकार उम्र 31 साल निवासी चीचली रहने वाला बताया। जिससे मोटर साईकिल के दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ पर मोटर साईकिल चोरी का होना बताया,जिसे अभिरक्षा में लेकर समक्ष गवाहान मेमोरण्डम तैयार किया गया।
आरोपी के कब्जे से चोरी गयी मोटर साईकल MP 49 MB 5173 रजिस्ट्रेशन नंबर MP 49 MI 6391 का कार्ड पेश करने पर समक्ष गवाहान के वजह सबूत में जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 379,467,468,471 भारतीय दंड विधान का घटित करना पाया जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडीशियल रिमाँड पर पेश किया गया।
विशेष योगदानः- आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी की मोटरसाईकल जप्ती में निरीक्षक उमेश तिवारी थाना प्रभारी गाडरवारा के साथ सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर बटके, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धनीराम, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, आरक्षक सुजीत बागरी, आरक्षक उत्तम उचाड़िया की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment