Follow Us

जिले में गुण्डा, वदमाश एवं आदतन अपराधियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधी मंजा उर्फ आनंद चौधरी के विरूद्ध म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल

धीरज विश्वकर्मा की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निर्देशन में माफियांओं एवं आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराधियों में पुलिस का खौफ उत्पन्न करने एवं आम नागरिकों को पुलिस की उपस्थिति का सुखद अनुभव कराने के उद्देश्य से विभिन्न तरह के स्थायी/फरारी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के साथ-साथ जिलाबदर अपराधियों की औचक चैकिंग करना इसी के साथ-सांथ थानों में लंबित गंभीर अपराधों के आरोपियों की तलाश करना है।
आपराधिक कृत्यों पर अंकुश नहीं लगने से क्षेत्र में शांति व्यवस्था के छिन्न-भिन्न होने की आशंका होने से आदतन शातिर अपराधियों के विरूद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु थाना ठेमी क्षेत्र के आदतन अपराधी मंजा उर्फ आनंद पिता मुनीम चौधरी उम्र 24 साल, निवासी ग्राम मेख, थाना ठेमी के विरूद्ध म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत – जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु जिला दण्डाधिकारी नरसिंहपुर की ओर प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था जिस पर दिनांक 09.10.2023 को जिला दण्डाधिकारी नरसिंहपुर द्वारा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) के अंतर्गत आदतन शातिर अपराधी को एक वर्ष के जिलाबदर किया गया है। प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 30.04.2024 को जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर झिरना, नरसिंहपुर के पास मिलने पर आदतन अपराधी आदतन अपराधी मंजा उर्फ आनंद पिता मुनीम चौधरी उम्र 24 साल, निवासी ग्राम मेख, थाना ठेमी को मौके पर पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना ठेमी में म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी मंजा उर्फ आनंद को गिरफ्तारी उपरान्त न्यायालय पेश किया गया था जिसे माननीय न्यायालय के द्वारा न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
मुख्य भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक बी. एल त्यागी के साथ उप निरीक्षक सियाराम सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक संजय पांडे की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment