इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव
क्षत्रिय सरगरा समाज पांच परगना , श्री रामायण रचियता वाल्मिक ऋषि मंदिर नीलकंठ महादेव मंदिर के तत्वाधान में व अध्यक्ष मदन चौहान, पैरवा की अध्यक्षता में सिरोही पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा गया
क्षत्रिय सरगरा समाज विकास समिति खुडाला फालना अध्यक्ष दिनेश सरगरा
ज्ञापन में खंदरा गांव हुए हत्या कांड की तुरंत जाँच व कार्यवाही करके आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही बताया कि हत्या के मामले को करीब 22 दिन से अधिक समय बीत चूका हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
उक्त हत्या कांड से सरगरा समाज के साथ-साथ 36 कौम में भारी रोष व्याप्त है। अतः तुरंत प्रभाव से उचित कार्यवाही करके आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
ज्ञापन से पूर्व सभी लोगो द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया जिसको संबोधित करते हुए अध्यक्ष चौहान ने कहा कि इस हत्या कांड का पूरा सरगरा समाज सही 36 कौम विरोध करता है और दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग करता है।
इस मौके पर अधिक संख्या में सरगरा समाज व 36 कौम के विभिन्न क्षेत्रों के लोग सहित साधु संत मौजूद रहे।
सरगरा समाज पांच परगना अध्यक्ष मदन चौहान के सानिध्य में सिरोही पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए।