रतलाम। नगरीय निकाय चुनाव के बाद भी कुछ वार्डो में पार्षदों की निष्क्रियता से रहवासी नाराज़ है। वार्ड में काम नहीं कराए जाने और सफाई अव्यवस्था से परेशान अशोक नगर के रहवासियों ने पार्षद सलीम बागवान का घेराव कर दिया। बताया जाता हैं कि पार्षद सलीम मेव बागवान ने अशोक नगर की जनता को कह दिया था यहां अवैध धंधे होते है, जितना काम मुझ से होगा उतने ही करूंगा, जिससे काम करवाना हो करवा लो। इस दौरान पार्षद और रहवासियों के बीच जमकर बहस हुई। रहवासियों ने पार्षद पर वार्ड में किसी तरह का काम नहीं कराने का आरोप लगाया तो पार्षद ने कहा नगर निगम के अधिकारियों को पूरी स्थिति बता दी है और वे काम नहीं कर रहे हैं तो मै क्या कर सकते हूँ।
इंडियन टीवी से विजय पंडित की रिपोर्ट