सृजन की शिक्षा की गाड़ी से पढ़ेंगे मंजीठा के बच्चे
सृजन की तीसरी शिक्षा की गाड़ी का जॉइंट कमिश्नर ने किया उद्घाटन
बाराबंकी। शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वरोजगार जैसे सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सृजन द्वारा जागो री जागो संस्था के सहयोग के द्वारा बाराबंकी जनपद के बांकी विकास खण्ड अंतर्गत मंजीठा गांव में शिक्षा की गाड़ी का उद्घाटन किया गया। शिक्षा की गाड़ी का उद्घाटन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जॉइंट कमिश्नर जयनाथ वर्मा , प्लांट प्रोटेक्शन इन एग्रीकल्चर में पीसीएस अफसर विनय सिंह व संस्था के हेल्थ एन्ड स्किल्स के डायरेक्टर शुभम शंखधर ने किया।
बताते चलें कि वर्तमान में सृजन एक सोच संस्था द्वारा वर्तमान में प्रदेश व देश के अनेकों हिस्सों में शिक्षा की गाड़ियों का संचालन करा रही है। कोरोना जैसे विपरीत काल मे प्राइमरी स्तर के सारे स्कूल बंद हैं तब शिक्षा की गाड़ी ग्रामीण परिवेश के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जॉइंट कमिश्नर जयनाथ वर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गाड़ी से पढाई कर अभी तक बुन्देलखण्ड के बच्चे अपना भविष्य सँवार रहे थे। अब बाराबंकी के बच्चे भी शिक्षा की गाड़ी से अपना भविष्य सँवारेगें। असिस्टेंट डायरेक्टर विनय सिंह ने कहा कि शिक्षा की गाड़ी की मदद से अब स्कूलों बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके द्वार आएगा। शुभम शंखधर ने कहा कि सृजन द्वारा लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा है। शिक्षा की गाड़ी के माध्यम से देश के बेहतरीन शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से गांव के बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगे। संस्था के कंट्री हेड विनय गुप्ता ने शिक्षा की गाड़ी कैसे काम करेगी समझाया। अतिथियों का अभिवादन आपरेशन हेड रविन्द्र कुमार व संचालन शिवांक श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान पारुल सोनी, काजल गुप्ता, हरिशरण मिश्रा, आदित्य सोनी, प्रशांत चौरसिया , बृजेश व जागो री जागो संस्था के चन्द्रप्रकाश आदि मौजूद रहे।
फोटो- गाड़ी का फीता काटते इनकम टैक्स जॉइंट कमिश्नर जयनाथ वर्मा
इंडियन टीबी न्यूज़ से
कैलाश चंद्र सोनी
