
*कलयुगी माँ ने दो बच्चो समेत खाया जहरीला पदार्थ तीनों की हुई मौत*
*इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो चीफ हमीरपुर कैलाश चंद्र सोनी*
हमीरपुर- जनपद के थाना मुस्करा कस्बा क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास एक महिला मोहिनी अपने दो बच्चों के साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लेने के कारण अचेतावस्था में पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी गई। इस सूचना पर तत्काल मुस्करा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मोहिनी (उम्र लगभग 30 वर्ष) निवासी ग्राम बंडवा थाना मुस्करा तथा उसके एक पुत्र गौतम (उम्र 05 वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी तथा दूसरे पुत्र आशु (उम्र 03 वर्ष) को अचेतावस्था में था। जिसे इलाज हेतु जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा आशु को भी मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की प्रथम दृष्टया मे महिला सहित बच्चो ने पारिवारिक कलह के कारण अज्ञात जहरीला पदार्थ खाने से मृत्यु हो गई है। परिजन मौके पर मौजूद रहे। थाना मुस्करा पुलिस द्वारा शवो को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।