
डिंडौरी म प्र..
ग्राम पंचायतों में हो रही चोरियों का खुलासा,05 आरोपी गिरफ्तार
डिंडौरी | कुछ दिनों से चोर गिरोह ग्राम पंचायतों को निशाना बनाये हुए थे,अनेको पंचायतों से मॉनिटर,सीपीयू,प्रिंटर समेत एलसीडी चोरी करने के मामले सामने आए थे, चोर गिरोह पंचायतों के साथ ही पुलिस प्रशासन के नाक में दम किये हुए थे, चोर गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस अक्षीक्षक संजय सिंह द्वारा टीम गठित की गई थी।
थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायतों मे लगातार हो रही एलसीडी, टीव्ही, चोरियों की घटनाओं का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों के क़ब्ज़े से गैस सिलेंडर, इन्वर्टर, बैटरी, सीपीयू, प्रिंटर समेत चोरी की अन्य सामग्री आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई हैं। चोरी की वारदात में प्रयुक्त आटो वाहन क्रमांक एमपी 52 आर 0934 समेत अन्य सामग्री जप्त की गई, दिनांक 02/08/2022 को मा०शा० भोटोला पुरानी डिण्डौरी से 03 गैस टंकी दिनांक 1/7/2022 को शिक्षा भवन रहगी से इंटेक्स कंपनी की 65 इंच की एल0सी0डी0 टीव्ही, दिनांक 6/10/2022 को ग्राम पंचायत भवन ग्राम कूडा से इनवेटर, प्रिंटर, बैटरी, थंम मशीन, सीपीयू, दिनांक 16/10/2022 को ग्राम पंचायत भवन किसलपुरी से 43 इंच एलजी कंपनी की एलसीडी टीव्ही0 एवं दिनांक 18/10/2022 को मा0शा0 धनवासी से एक 43 इंच एलजी कंपनी की एलसीडी टीव्ही0 अज्ञात आरोपीगणों द्वारा संशी से भवनों में लगे चैनल दरवाजों के ताला तोड कर चोरी कर ले गये थे जिस पर थाना कोतवाली डिण्डौरी में क्रमशः अपराध क्रमांक 973/22, 886/22, 891/22,936/22, 942/22 धारा 457,380 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
*05 आरोपी गिरफ्तार*
सूरज बर्मन पिता घिसला प्रसाद बर्मन जाति ढीमर उम्र 26 साल निवासी केवलारी थाना डिण्डौरी हाल वार्ड क्रामक 15 पुरानी डिण्डौरी थाना डिण्डौरी, दिलीप उर्फ बैगा पिता लामू सिंह सैयात जाति गोंड उम्र 19 साल निवासी निगवानी थाना डिण्डौरी , सुनील यादव पिता राहुल यादव जाति अहीर उम्र 21 साल निवासी देवकरा गोपालपुर थाना डिण्डौरी, रमेश पिता कीरत सिंह पारासर जाति राठोर उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 मण्डला स्टैंड बायपास रोड थाना डिण्डौरी को गिरफ्तार किया गया है,अकबर खान पिता शाबिर अली खान जाति मुसलमान उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 मस्जिद मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया है।
*जप्तशुदा वस्तु*
एक इंटेक्स कंपनी की एलसीडी टीव्ही 65 इंच कीमती 85000 रूपया, एक एलजी कंपनी की एलसीडी टीव्ही 43 इंच कीमती 50000 रूपया, एक एलजी कंपनी की एलसीडी टीव्ही 43 इंच कीमती 49500 रूपया, एवं तीन गेस सिलेंडर कीमती 9000 रूपया, 01 इन्वेटर, 01 बैटरी, 01 प्रिंटर, सीपीयू), थम मशीन जुमला कीमती 72000/00 रूपये एक आटो वाहन क्रमांक MP52R0934 की 1,50000/00 रूपये कुल जुमला कीमती 415500/00 मशरूका जप्त किया गया है।
*इनकी रही सराहनीय भूमिका*
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह पेन्द्रो, सउनि मुकेश बैरागी, चंद्रशेखर चौबे, सुधीर पटेल, प्रधान आरक्षक 141 कृष्ण कुमार श्रीवास, 189 कृष्ण कुमार मरावी, 297 कृष्ण पाल सिहं, 81 हरनाम सिंह, 95 राजाराम आर्मो, 53 कमलेश मरावी, आरक्षक 167 अजय यादव, 260 संदीप साहू आर.338 विकास सूर्या एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।