पंचम बुंदेलखंड महोत्सव के होनेवाले151 कन्या विवाह में देने के लिए हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल आ चुकी है

पंचम बुंदेलखंड महोत्सव के होनेवाले151 कन्या विवाह मैं देने के लिए हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल आ चुकी है

लोकेशन
बागेश्वर धाम ग्राम गड़ा जिला छतरपुर
पत्रकार बृजेश विश्वकर्मा (विदिशा विलाक)

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर बागेश्वर धाम ग्राम गड़ा में कन्या विवाह का आयोजन होने जा रहा हैजिसकी तैयारियां शुरू हो गई है 151 कन्याओं को देने का उपहार का सामानएवं मोटरसाइकिल मंदिर प्रांगण में आकर खड़ी हो गई है पूरे गड़ा ग्राम में लाइटिंग व्यवस्था की की गई है तथा श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था है विभिन्न विभिन्न कलाकारों द्वारा आयोजन भी हैं यज्ञ और राम कथा यह यहां का सबसे बड़ा महोत्सव है और इस सबसे भी बड़ा यहां का महोत्सव जो है वह 151 गरीब कन्याओं का विवाह है जो पूर्णतः निशुल्क रहता है मंदिर परिसर तरफ से उपहार में कन्याओं को जरूर का सभी सामान दिया जाता है यह हमारे सनातन धर्म के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है

Leave a Comment