यात्री वाहनो में नही थम रही ओवरलोडिंग:
दरवाजे पर लटक कर लोग कर रहे है सफर
राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
राजगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र में वाहन चालकों ने यातायात के नियम को मामले को तैयार नहीं हो रहे हैं। इस बात को हम नहीं बल्कि तस्वीरें कह रही हैं। यहां खिलचीपुर में शनिवार को छोटे वाहन रोज की तरह ही ऊपर-नीचे ठसाठस ग्रामीणों को भरकर पुलिस थाने के सामने से बेखौफ होकर निकल रहे हैं।
जिसमें कुछ लोग पीछे की साइड में लटकते जा रहे थे। इसके बावजूद जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में यदि कोई हादसा हो जाए तो 2-4 नहीं दर्जनों लोगों की जाने जा सकती हैं।
शनिवार को खिलचीपुर नगर के बस स्टैंड से तहसील चौराहे होते हुए कई छोटे वाहनो में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर और वाहनो के पीछे लटकाकर सफर करते हुए नजर आए। निश्चित ही इस तरह लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
ऐसे एक दो नही कई वाहन पिछले कुछ दिनों से ख़िलचीपुर थाने के सामने से निकलते हुए जीरापुर के मार्ग पर जाते हुए नजर आ रहे है, लेकिन कहीं पर भी पुलिस ने इन वाहनो को रोक कर कार्रवाई करना या समझाइश देना उचित नहीं समझा।
थाने के सामने से निकल रहे ओवर लोडिंग वाहनो को लेकर दैनिक भास्कर ने टीआई अनिल राय से बात की सर ख़िलचीपुर थाने के आगे से बहुत ओवर लोडिंग वाहन निकल रहे है। जिस पर लोग लटक कर सफर कर रहे है,
टीआई: आपके राजगढ़ की तरह से ही तो ये वो वाहन आ रहे है इन ओवर लोडिंग वाहनो पर कार्रवाई नही हो रही क्या,
टीआई: ये बात आप पुलिस की बजाय RTO को क्यों नहीं बताते, उनको भी बताओ ताकि वो अच्छी कार्रवाई करें। हमें तो एसपी साहब ने कार्रवाई करने को बोला है। हम तो कार्रवाई कर ही रहे है। आप RTO को और फोन लगा दो।