सुमेरपुर में व्यापारी के यहां चोरी लाखों के जेवरात व नकदी चोर उठा ले गए


पुलिस गश्त करती रही चोर चोरी करते रहे
भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर) कस्बा सुमेरपुर में एक व्यापारी के आवास से चोर लाखों रुपये के जेवरात व नगदी उठा ले गये।इस घटना से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है। थाना सुमेरपुर से कुछ दूरी पर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर कृष्ण कुमार गुप्ता की किराना की दुकान है। दुकान के ऊपर तीन भाइयों का आवास है। दो भाई कृष्ण कुमार व कल्लू एक साथ तीसरी मंजिल में रहते हैं और एक भाई बराती लाल दूसरी मंजिल में रहता है। पुलिस को दी गई तहरीर में कृष्ण कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की अर्धरात्रि के बाद जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था तभी चोरों ने धावा बोल दिया और लॉकर की चाबी जो पैंट की जेब में पड़ी थी उसको निकाल कर लाकर में रखें 52 हजार 500 रुपये की नगदी तथा एक डिब्बे में रखें लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए। चोर इतने शातिर थे कि तीसरी मंजिल में पहुंचने के लिए एक केबिल का सहारा लिया लगता है उसी से चढ़कर वह तीसरी मंजिल के आवास में पहुंचे और घटना को अंजाम देने के बाद केबिल के सहारे ही नीचे उतर आए मौके पर पड़ी केबिल से लोग यही अंदाजा लगा रहे थे। थाने से कुछ दूर नेशनल हाईवे में व्यापारी के यहां हुई चोरी की इस वारदात में व्यापारियों में हड़कंप मच गया है लोगों का कहना है कि मेन सड़क पर पुलिस गश्त करती रही और चोर आसानी से घटना को अंजाम दे गए। व्यापारियों की मांग है कि चोरी की घटना का शीघ्र पर्दाफाश किया जाए चोरी की घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई और घटना की छानबीन करती रही। कुछ भी हो चोरी की उक्त घटना पुलिस के लिए चुनौती का विषय बन गई है।
इंडियन टीवी न्यूज से
जिला रिपोर्टर
कैलाश चंद्र सोनी