
अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी, 02 पोकलेन मशीन, 07 डंपर एवं 03 ट्रेक्टर-ट्राली की गई जप्त
रिपोर्टर राजेंद्र धाकड़
नर्मदापुरम
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा संपूर्ण जिले में कार्यवाही जारी है।
जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा 15 मई 2025 को तहसील इटारसी के ग्राम ताकू में 01 पोकलेन मशीन मिट्टी खनिज के अवैध उत्खनन में पकड़ी गई, एवं ग्राम करखाजमाई में 01 पोकलेन मशीन मुरूम खनिज के अवैध उत्खनन में पकड़ी गई। दोनों मशीनें जप्त कर पुलिस थाना केसला और पथरौटा की अभिरक्षा में रखी गई हैं।उक्त कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (रा०) इटारसी टी. प्रतीक राव, नायब तहसीलदार इटारसी प्रियंका भलावी, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान, प्र० खनिज निरीक्षक कृष्णकांत सिंह परस्ते, खनिज सिपाही हेमंत राज एवं होमगार्ड बल उपस्थित रहा।इसके अतिरिक्त अन्य कार्रवाई में मई माह में खनिज विभाग ने गत दिवस ग्राम धरमकुंडी से 02 ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेत खनिज के अवैध परिवहन में पकड़कर जप्त किया। जिला प्रशासन और जांच दल ने 07 से 09 मई 2025 तक कार्रवाई करते हुए 07 डंपर ओवरलोड परिवहन करते और 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त की।जप्त वाहनों के खिलाफ मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है।