
ब्रेकिंग न्यूज
सिद्धार्थ नगर, यूपी
विकास खंड डुमरियागंज के जिम्मेदारों को जनता की कोई परेशानी से कोई मतलब नहीं।
ग्राम प्रधान गांव में मौजूद न भी हो तो भी हो जाता है कमीशन के रास्ते भुगतान।
विद्यालय जाने वाले रास्ते पर लग रही सोयम दर्जे की ईंट, मगर कमीशन के चक्कर में कोई सुध लेने वाला नहीं।
जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर लेकिन जिम्मेदार मस्त।
मंदिर के रास्ते पर गंदा पानी फैला हुआ निकासी का कोई साधन नहीं पूजा अर्चना हो भी तो कैसे क्योंकि गंदे पानी में से चलकर मंदिर जाने को मजबूर श्रद्धालु।
इस के पहले भी खबर चलाई गई मगर जिम्मेदार हैं मस्त जनता हो रही त्रस्त।
यह सारा नजारा देखने को मिलेगा विकास खंड डुमरियागंज के ग्राम सोनारे डीहा में ।
ग्राम सभा पीपरगड्डी में स्कूल जाने वाले रास्ते पर हो रहा घाटिया निर्माण मानक विहीन कार्य को देखने वाला कोई नहीं।
इंडियन टीवी न्यूज़ सिद्धार्थनगर
ब्यूरो चीफ श्री कांत पांडे के साथ कैमरामैन गणेश प्रसाद