
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले मे धनपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिर चालू हुआ अवैध कबाड़ का धंधा फरार ईनामी अपराधी चला रहे है दुकान कही और नही थाना क्षेत्र के 2 किलो मीटर से भी कम में है दुकान वो भी मेन रोड में है इसकी जानकारी धनपुरी पुलिस को नहीं है धनपुरी थाना प्रभारी की पूरी तरह से लापरवाही देखी जा रही है
देखना है कब तक नही लगती धनपुरी पुलिस को भनक क्या बेखौफ होकर अपराधी करते रहेंगे अवैध कबाड़ का धंधा।
Amrit Raj mritunjay sahu Reporter Burhar mp Indian TV News