अरावली: दाहगाम-बयाद सड़क एक बार फिर से हुई। गोजारो भुंडासन के पास दो बाइक सवार मारे गए। * दहेगाम से बियाड़ रोड पर भूदासन बस स्टैंड के पास दो बाइकों के बीच कई दुर्घटनाओं की खबर है। दुर्घटना बायदा-दाहगाम रोड पर भुंडासन बस स्टैंड पर हुई। बाइक पर सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान उदकंठेश्वर महादेव के पास भटे गांव की है। हादसे में दोनों बाइक बह गए। जगदीश सोलंकी अरावली INDIAN TV NEWS ।।