
होशंगाबाद के ब्लॉक बाबई के प्रकरण में पुलिस द्वारा की गई तत्परता पूर्वक कार्रवाई
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
होशंगाबाद के ब्लॉक बाबई में 16 जुलाई को पूर्व रंजिश के चलते ग्राम चोरहाट के रहने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति सोमेश गुर्जर के साथ हथियार से मारपीट कर उनके दोनों हाथ काट देने की घटना घटित हुई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद श्री संतोष सिंह गौर के निर्देशानुसार आरोपियों के विरुद्ध तत्परता पूर्वक कार्यवाही की गई।
आरोपियों के विरुद्ध थाना बाबई में धारा 307, 147, 148, 149 ताहि एवं 25 आर्म्स एक्ट का अपराध अपराधीगणों के विरूद्व कायम किया गया एवं अपराधियों की तलाश के लिए दल गठित कर विभिन्न स्थानों पर भेजा गया, जिसके फलस्वरुप आरोपियों को दो दिवस के भीतर ही पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सोहागपुर श्री रणविजय कुशवाह ने बताया कि 18 जुलाई रात्रि को पुलिस की टीम द्वारा अपराध में शामिल 8 आरोपियों में से 7 को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी कि तलाश तत्परता से जारी हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बाबई अशोक बरबड़े, उप निरीक्षक खुमान सिंह, आरक्षक उपेन्द्र दुबे की विशेष उल्लेखनीय भूमिका रही है।
उल्लेखनीय है कि घायल सोमेश गूजर अभी नागपुर में इलाजरत हैं।
होशंगाबाद इंडियन tv न्यूज़ चैनल से ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र सिंह चौहा