राजस्थान . आरएएस में चयन होने पर दावते इस्लामी ने किया सम्मान

आरएएस में चयन होने पर दावते इस्लामी ने किया सम्मान

दावते इस्लामी वेलफेयर कोटा की ओर से आरएएस परीक्षा में चयन होने पर अजहर बैग रजा नगर कोटा निवासी का सम्मान किया गया।
दावते इस्लामी के जिम्मेदार शारिक अत्तारी ने बताया कि अजहर बैग ने 176वी रैंक हासिल करके कोटा का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि उनकी कड़ी मेहनत से उनको यह सफलता मिली है
इस मौके पर दावत ए इस्लाम की तरफ से सैयद वाहिद अत्तारी, अरशद अंसारी, डॉ तौसिफ अत्तारी, हैदर अत्तारी आदि जिम्मेदार लोग उपस्थित थे

कोटा से शहबाज अहमद की रिपोर्ट

Leave a Comment