एडवोकेट रूप सिंह गुर्जर ओर एडवोकेट भूप सिंह गुर्जर ने की सचिन पायलट से मुलाकात ।

एडवोकेट रूप सिंह गुर्जर ओर एडवोकेट भूप सिंह गुर्जर ने की सचिन पायलट से मुलाकात ।

जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा
जयपुर:- जमवारामगढ़ । राजस्थान विश्वविधालय वि के पूर्व सयुक्त सचिव एडवोकेट रूप सिंह गुर्जर व एडवोकेट भूप सिंह गुर्जर ने जयपुर मे बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व पीसीसी चीफ सचीन पायलट से मुलाकात की।
राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व संयुक्त सचिव एडवोकेट रूप सिंह गुर्जर ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचीन पायलट से मुलाकात
कर मालपुरा विधानसभा क्षेत्र की विभित्र समस्याओ के बारे मे सचिन पायलट से चर्चा की ओर जनहित से जुड़ी हुई विभित्र मागो का ग्यापन भी पायलट साहब को सोपा | सचिन पायलट ने समास्याओ के शीघ्र निराकरन का भरोसा दिलाया | इस अवसर पर रूप सिंह गुर्जर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के किए जा रहे जनहित के विभित्र कार्यो के बारे मे सचिन पायलट को जानकारी दी तथा ग्रामीण क्षेत्र की जनता हेतु सडक ,पेयजल ,बिजली,चिकित्सा ,शिक्षा के क्षेत्र मे आमूलचुल परीवर्तन कर धराथल स्तर पर सरकार की योजनाओ का फायदा पहूचाने का आग्रह किया।

Leave a Comment