
*जनपद फतेहपुर*।।:-
*एसओजी व बिंदकी पुलिस की बड़ी सफलता*
*बडे़ वाहन चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़ बीस मोटर साइकिल व चार देशी बमों के साथ पांच गिरफ्तार* ।
*एसपी राजेश सिंह ने टीम को पंद्रह हजार नकद पुरुस्कार दिया*।
*फतेहपुर*।।:-
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के तेवर अब नजर आने लगे हैं उनके निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है।बिंदकी पुलिस, एसओजी प्रभारी व उनकी टीम व थाना जाफरगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने जोनिहा में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अंतर्राजीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को चोरी की दो मोटर साइकिलों और चार देशी बम के साथ जोनिहा चौराहे से सुबह लगभग चार बजे पकड़ा। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर एक अन्य वाहन चोर शंकर निवासी कोरसम को पुलिस ने पकड़ा। चोरों की निशानदेही पर उनके कब्जे से और अठारह चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। वाहन चोरों ने पूछताछ के दौरान बताया कि विभिन्न स्थानों और दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी की थी। मोटरसाइकिलो के आगे पीछे धोखा देने के लिए नंबर प्लेटों को बदल दिया है और इनको बेचने के लिए आए हुए थे ।