
*सोहागपुर में एसडीएम के आदेश की उड़ रही है धज्जियां*
*सड़कों पर अतिक्रमण से लोग परेशान*
शहर के मुख्य बाजार में लोगों को किसी न किसी रूप में अतिक्रमण का सामना करना ही पड़ता है। सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण से सड़क सिकुड़ती जा रही हैं। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही वाहन चालक भी परेशान हैं। मुख्य बाजार में हालात बदतर हो चुके हैं। यहा पर रेहड़ी संचालकों व दुकानदारों ने आधा से अधिक सामान रोड पर ही सजा रखा है।
वही कपड़े व्यापारी ने नौशाद खान ने कई बार शिकायत की है
सोहागपुर पिपरिया मुख्य मार्ग से उत्तर दिशा की तरफ जाता है जिससे न्य लोग जो निवास करते है इसी रास्ते से आवागमन करते है । आवेदक की कपड़े की दुकान है एवं उसके आजू बाजू में और भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान लगे हुए है जो मुख्य बाजार क्षेत्र के अन्तर्गत आते है और इसी सरकारी रास्ते से व्यक्तियों का आना – जाना होता है । अनावेदक ने आवेदक की दुकान के सामने और सार्वजनिक रास्ता / मार्ग पर विधि विरुद्ध अतिक्रमण कर मोटर साईकिल गैरिज बनाकर वाहन सुधार करने का कार्य करता है । जिससे रासते में रूकावट हो रही है । वाहन सुधारने में ध्वनि प्रदूषण , वायू प्रदूषण भी हो रहा है । सार्वजनिक मार अतिक्रमण कर मार्ग में फोटोग्राफ प्रस्तुत किया है । प्रकरण विधिवत् मद में दर्ज कर अनावेदक को सूचना पत्र मकसूद कपडे की दुकान है एवं उसके आजू – बाजू में और भी प्रतिष्ठान लगे हुए है जो कि मुख्य बाजार के अन्तर्गत आते है इसी सरकारी रास्ते पर से आम व्यक्तियों का आना – जाना है आवेदकगण की कपडे की दुकान के ठीक सामने पूर्व दिशा में सार्वजनिक रास्ते के दूसरी और आवेदकगण की पोलर के पकडे से रेडीमेड टी शर्ट , लोअर , क्रेयर फ्री एवं बनियान बनाने का कारखाना है रेडीमेड दुकान 225 वर्गफीट के बाजू से अनावेदक की 25 वर्गफीट की एक छोटी सी दुकान मोटर साईकिल के सुधार कार्य करने की बनी हुई है जिसका प्रतिदिन नगर पंचायत सोहागपुर को किराया अदा किया जाता है अनावेदक एक मामूली सा मोटर साईकिल मैकेनिक है जिसकी कोई गैरिज नहीं है न तो ध्वनि प्रदुषण होता है न ही किसी भी प्रकार का कोई वायू प्रदूषण होता है । लोडिंग आटो एवं मोटर साईकिल खडी कर सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध किये जाने के संबंध में एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था
*होशंगाबाद इंडियन tv न्यूज़ चैनल से ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र सिंह चौहान*