
कांग्रेस की मंडलम एवं सैक्टर बैठक सम्पन्न
नौगांव, 19 जुलाई ( निसं) | उमरैया मंदिर में कांग्रेस के नौगांव एवं लुगासी मंडलम, सेक्टर की बैठक विधायक नीरज दीक्षित, जिला अध्यक्ष लखन पटेल, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गगन यादव, अदित सिंह की मौजूदगी में हुई। जिसमे मुख्य अतिथि में जिला संगठन प्रभारी नारायण प्रजापति थे।
बैठक में कार्यकर्ताओ की समस्याओ और सुझावो को सुना गया एवं आगामी चुनावों की रणनीति के लिये प्रत्येक बूथ पर पार्टी को मजबूती दिलाने के लिये कार्यकर्ताओ को एकजुटता के साथ कार्य करने के लिये कहा गया। साथ मे मंडलम एवं सेक्टर प्रभारियो को नियुक्ति पत्र वितरित कर
कमण्डल सेक्टर
जिम्मेदारिया सौंपी गई ओर संगठन को मजबूत करने को कहा गया।
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष पति नत्थू यादव, सावंत सिंह परमार, संजय अग्निहोत्री, लखन शिवहरे, मोहन सिंह
यादव, अरविंद यादव, अजय दौलत तिवारी, विजय खरे, महेंद्र सिंह परिहार, अभय तिवारी, प्रह्लाद सैनी, बेबी फरजाना, केदार तिवारी समेत अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
उमंग शिवहरे
इंडियन टीवी न्यूज
जिला ब्यूरों चीफ छतरपुर