दिन भर सामाजिक पंचायतें में निपटारा नहीं हुआ तो लहंगा में ही रात थाने पहुंची दुल्हन की पुलिस ने भी नहीं सुनी
भांडेर – मामला भांडेर के पटेल वाटिका का है। जिसमें दुल्हन बनकर आई लड़की केवल मनमाना दहेज न देने पर बिन ब्याही रह गई। खास बात यह भी है। कि सामाजिक स्तर पर भी मनाने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन दहेज के लोभियों ने एक न मानी और लड़की बिन ब्याही ही बैठी रही। इस घटना की रिपोर्ट करने जब वह भांडेर थाने पहुंची तो पुलिस ने भी नहीं सुनी । ओर वह लड़की अपनी परिजनों के साथ आशु गिराते हुए। थाने से निकल आई ।