सहारनपुर बिजली गुल लोग परेशान पानी को तरसे
जमीनी केबल फॉल्ट से जैनबाग सहित कई क्षेत्रों की बिजली गुल, पानी के लिए तरसे लोग
सहारनपुर, जैनबाग, रायवाला, नयाँ बांस चौक, झोटे वाला, पिरू हाजी का बाग, खाता खेड़ी, पुराना कलसिया रोड, मातागढ़ अरबी मदरसा, खू़मरानपूल, धोबी घाट सहित कई इलाकों में कल सुबह 20 मई ( कल ) से समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति पूरी तरह ठप है। बिजली न होने के कारण पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई भी बाधित रही, जिससे लोग पूरी रात बिना नींद व पानी के परेशान रहे।
बिजली गुल होने के चलते इनवर्टर भी जवाब दे चुके हैं और भीषण गर्मी में जनता बेहाल है। स्थानीय बिजलीकर्मियों का कहना है कि खुले तारों की तुलना में जमीन में दबे तारों की खराबी ढूंढना बेहद मुश्किल होता है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत इन क्षेत्रों में बिजली की लाइनें जमीन के अंदर बिछाई गई थीं, जिससे अब तकनीकी खराबी का पता लगाने में घंटों नहीं बल्कि पूरा दिन-रात लग जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, अरबी मदरसा के पास जेसीबी से खुदाई के दौरान ज़मीन में दबी बिजली की लाइन को नुकसान पहुंचा, जिससे फॉल्ट हुआ। शाम करीब 6 बजे बिजली विभाग को वास्तविक समस्या का पता चला, जिसके बाद पूरी रात कर्मचारी लाइन सुधारने में जुटे रहे, लेकिन सुबह 21 मई तक भी बिजली बहाल नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार लाइनमैनों ने बताया कि जमीन के नीचे डाली गई केबलों का कार्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बाहर के इंजीनियरों द्वारा कराया गया था, लेकिन फॉल्ट आने पर वही इंजीनियर अब मौजूद नहीं हैं और स्थानीय तकनीशियन जमीन के अंदर की खराबी का पता लगाने में असमर्थ हैं।
बिजली के साथ-साथ क्षेत्र में जलापूर्ति भी पूरी तरह बाधित रही। लोग पानी की एक-एक बूंद को तरसते रहे। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हालात में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और भविष्य में ऐसी लापरवाही से बचा जाए
। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़