
सहारनपुर: विकास प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई, मनोहरपुर में अनाधिकृत निर्माण सील
सहारनपुर: सहारनपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) ने अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 21 मई 2025 को बड़ी कार्रवाई की। उपाध्यक्ष और सचिव के निर्देश पर जोन-10 के मनोहरपुर गांव में उधम सिंह सैनी द्वारा 800 वर्ग मीटर के भूखंड पर किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। इस निर्माण में भूतल पर लोहे के कार्लेम और ऊपर कैची लगाकर व्यावसायिक उपयोग के लिए काम किया जा रहा था।
एसडीए की इस कार्रवाई को अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार शर्मा, सहायक अभियंता सार्थक शर्मा, अवर अभियंताओं प्रदीप गोयल, सुधीर कुमार, शोएब आलम, मेट मदनपाल, अमरनाथ, रामगोपाल (आउटसोर्सिंग), और रिजवान अली (आउटसोर्सिंग) की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि शहर के नियोजित विकास को सुनिश्चित किया जा सके। स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की और मांग की कि अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की सख्ती बरती जाए।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़