
सहारनपुर: विकास प्राधिकरण की बैठक में मानचित्र निस्तारण पर मंथन, 27 मई को विशेष शिविर
सहारनपुर: सहारनपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) में 21 मई 2025 को उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में मानचित्र निस्तारण में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार शर्मा, सहायक अभियंता सार्थक शर्मा, सहायक नगर नियोजक अगन साहू, सहायक अभियंता शमीम अख्तर, अवर अभियंता प्रदीप गोयल, सुधीर गुप्ता, आशीष सक्सेना, रविंद्र श्रीवास्तव, शोएब आलम, प्रथम लिपिक श्रीपाल, लिपिक धर्मेंद्र शर्मा, जगजीवन, ऋषि बत्रा, और आर्किटेक्ट्स अमरनाथ, मनमीत बजाज, संजय त्यागी, विक्रांत पुंडीर शामिल रहे।
बैठक में आर्किटेक्ट्स और इंजीनियर्स ने मानचित्र निस्तारण में आने वाली समस्याओं को विस्तार से रखा। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। यदि किसी प्रकरण में अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता हो, तो संबंधित पत्र समय पर भेजे जाएं। इसके साथ ही, सभी लिपिकों को मानचित्र निस्तारण की प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए पंजिका तैयार करने का आदेश दिया गया। उपाध्यक्ष ने कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति लाने पर जोर दिया ताकि आवेदकों को अनावश्यक परेशानी न हो।
जनसामान्य और आर्किटेक्ट्स की सुविधा के लिए 27 मई 2025 को प्राधिकरण कार्यालय में मानचित्र निस्तारण के लिए एक विशेष शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस शिविर का उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित निपटारा और प्रक्रिया को सरल बनाना है। इस बैठक से प्राधिकरण की कार्यप्रणाली में सुधार और शहर के नियोजित विकास को गति मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़