सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन व परिवहन पर रोक हेतु जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी दशा में अवैध खनन न हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने विवेचनाधीन मुकदमों को शीघ्र निस्तारित करने, नीलामी प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने और बिना या अस्पष्ट नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरलोड वाहनों की आरसी की वसूली सख्ती से की जाए। बैठक में एडीएम वित्त सलिल कुमार पटेल, एसपी देहात सागर जैन, एआरटीओ एमपी सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़