मदरसा प्रबंधक ने कोचिंग के बहाने टीचर से की ,अश्लील हरकत
फतेहगंज पश्चिमी।इलाके मे मदरसा संचालक ने कोचिंग पढ़ाने के बहाने जुमे के दिन टीचर को बुलाकर कमरे में की अश्लील हरकत कर दी।टीचर ने किसी तरह से छूटकर भागकर आबरू बचाई।भाई को फोन करते समय वह बेसुध होकर गिर गई।सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आरोपी हाफिज की खूब पिटाई की।सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने आरोपी को थाना बैठा दिया है।साथ ही इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया था।इलाज के बाद पीड़िता को होश आने पर परिजन उसे घर ले आए।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इलाके के एक मदरसा के प्रबंधक ने शुक्रवार को एक महिला टीचर को कोचिंग पढ़ाने के बहाने से फोन पर टीचर को मदरसा में बुला लिया। विश्वास कर अपने भाई के साथ मदरसे पर पहुँच गई।भाई बाहर छोड़कर चला गया। टीचर अंदर पहुंची तो कोई बच्चा नही था। प्रबंधक कमरे मे ले जाकर बोला की हिजाब हटाओ आपको देखना है। फिर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। बड़ी मुश्किल से टीचर ने भागकर अपने आपको बचाया। घर पहुँच कर आप बीती घटना को बताया घटना बताते बताते सदमे मे बेहोश गईं गईं। गुस्से मे परिजन मदरसे पर पहुँच कर प्रबंधक की जमकर पिटाई करनें के बाद पुलिस के हबाले कर दिया। टीचर को ईलाज के लिए खिरका सीएचसी भेज दिया। परिजनों की तरफ से पुलिस कोई तहरीर नही दी गईं है।
मदरसा संचालक का कहना है की अभी कुछ दिन पहले टीचर ने मादरसे मे पड़ना शुरु किया है.टीचर ने कोचिंग पड़ाने के लिए बच्चों को बुलाया था।लेकिन एक ही बच्चा था. टीचर ने कहा मेरी तवियत खराब हो रही है। मैंने हाथ पकड़कर उसे टेबल पर बिठा दिया। पानी पीने को दिया टीचर घर चली गईं। घर से उसके भाई कई लोगों के साथ आ गये। उन्होंने मेरे साथ मारपीट की।
थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया की अभी कोई तहरीर नही मिली है शिकायत पर मदरसा संचालक को बिठा लिया है. जाँच की जा रही है।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली