
पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन कर रहे दो ट्रैक्टर पकड़े, चालक जेसीबी लेकर मौके से फरार
आगरा से ब्यूरो चीफ अनिल कुमार की रिपोर्ट
आगरा। बीती रात को पिढ़ौरा पुलिस ने जेसीबी मिट्टी बालू खनन कर रहे दो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। चालक जेसीबी लेकर मौके से कैसे फरार हो गया। पुलिस पकड़े हुए दोनों ट्रैक्टरों को थाने ले आयी। और उन्हें सीज करते हुए रिपोर्ट उप जिलाधिकारी बाह और खनन अधिकारी को भेज दी हैं।
जानकारी के अनुसार बीती रात को थाना पिढ़ौरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोपालपुरा में खनन माफिया जेसीबी द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से अवैध मिट्टी खनन करने कर रहे थे। जिसकी सूचना मुखबिर ने थाना पिढ़ौरा पुलिस को दी ।मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी पिढोरा हरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ खनन के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई के लिए पहुंच गये।और थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल पुरा पर जेसीबी से अवैद्ध मिट्टी खनन कर रहे दो ट्रैक्टर मौके पर पकड़ लिए।चालक से खनन से संबंधित प्रपत्र भी मांगे गए। लेकिन कोई प्रपत्र नहीं दिखा सके। जिस पर पुलिस ने पकड़े गए दोनों ट्रैक्टरों को सीज कर दिया। वही मौका पाकर जेसीबी चालक जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गया।
वही थाना प्रभारी पिढोरा हरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन करते हुए दो टैक्टरो को पकड़ा गया। जिसकी रिपोर्ट एसडीएम बाह को भेजी गयी है।पकड़े गए टैक्टरो पर थाने लाया गया।जेसीबी मोके से भाग गयी हैं।