फतेहगंज पश्चिमी। इलाके एक गांव से रविवार रात के समय एक किशोरी घर से गायब हो गई।किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। जांच पड़ताल के चलते पुलिस ने गांव के चार युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक इलाके के एक गांव से आधी रात के बाद एक 17 वर्षीय किशोरी घर से अचानक गायब हो गई। जानकारी होने पर परिजन ने उसको आस पास के क्षेत्र में काफी तलाश किया। लेकिन वह नहीं मिली। पिता के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक सुबह को किसी ने बताया गांव का राजू उनकी बेटी को बरेली जंक्शन पर लेकर खड़ा था। परिजन वहां पहुंचे तो वह दोनों वहां पर भी नहीं मिले।पिता की तहरीर पर पुलिस ने राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बरेली जंक्शन तक किशोरी को पहुंचाने वाले गांव के चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली