मूर्ति चोर और खरीदने वाले को पुलिस ने जेल भेजा
आंवला बरेली । एक जून को नगर के ठाकुरद्वारा के राधा-कृष्ण मंदिर से चोरी की गई मूर्तियों के मामले में पुलिस ने चोर और खरीददार कबाड़ी को गिरफ्तार कर जेल दिया है। उनके पास छह मूर्तियां बरामद हुई हैं। चोर की गिरफ्तारी कराने वाले को 20 हजार का ईनाम की देने की घोषणा की गई थी।
नगर के पक्का कटरा बाजार के मोहल्ला ठाकुरद्वारा के श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में रविवार सुबह साढ़े पांच बजे मंदिर में मंगला आरती के बाद मंदिर से पीतल और अष्टधातु की आठ मूर्तियां चोरी हो गई थीं। इनमें रामदरबार, लक्ष्मी-नारायण, लड्डू गोपाल की दो और तीन अन्य मूर्तियाँ शामिल थीं। इन मूर्तियों की कीमत 35 हजार से अधिक बताई गई। मंदिर के कैमरों में एक युवक मंदिर का गेट खोलकर अन्दर जाता हुआ दिखाई दे रहा था। रविवार को पुलिस टीम ने राजेश पुत्र रोशनलाल उर्फ हरीशंकर निकट होली चौक संजयनगर थाना बारादरी बरेली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त राजेश की निशानदेही पर बिसौली रोड पर खंडहर के पास से भगवान की पीलीधातु की मूर्ति (हनुमान जी, रामदरबार, लक्ष्मी-गणेश) को बरामद किया। बाद में अभियुक्त राजेश की निशानदेही पर सूफी कबाड़ी, सूफी मर्दान हसन, अलीगंज स्टैंड आंवला को गिरफ्तार किया गया है। यह मूर्तियां कबाड़ी ने छिपाई थी।
कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि राजेश ने मूर्तियां चोरी की थी। तीन मूर्ति को अलीगंज अड्डे पर स्थित सूफी कबाड़ी की दुकान पर अभियुक्त सूफी मर्दान हसन को बेच दी। तीन मूर्ति को बिसौली रोड पर खंडहर के पास छिपा दी। पुलिस टीम में एसआई सचिन कुमार, सतवीर कुमार, हेड कांस्टेबल महेशचन्द्र, रवि कुमार, कपिल कुमार शामिल रहे।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली