*जिला युवा सलाहकार की बैठक में शासकीय योजनाओ के प्रसार की रूपरेखा तय*
*आकाश सोनी हमीरपुर जिला व्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज*
नेहरू युवा केन्द्र के अंतर्गत जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक जिला अधिकारी डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में हमीरपुर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन हुई , बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की जनपद के सभी युवा मंडलो के माध्यम से विभिन्न शाश्कीय योजनाएं एवं कार्यक्रमो का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए व सभी विभागों का सहयोग लिया जाए , नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायें , बैठक में नेहरू युवा केन्द्र की वर्ष 2021 – 22 के 13 कोर कार्यक्रमो की चर्चा की गई , इन कार्यक्रमों में आत्मनिर्भर भारत युवाओं के उन्मुखीकरण , व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम एवं सुविधा अभियान , बुनियादी व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण , डिजिटल सुबिधाओं के लिए बैंक मित्र जैसे युवाओं का प्रशिक्षण , कोविड-19 अभियान और पोस्ट लॉकडाउन इंटरवेंशन , आपदा जोखिम नवीनीकरण और तैयार टीमो की स्थापना , फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत युवाओं में जीवन जीने की कला हेतु सकारात्मक इच्छाशक्ति के विकास हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम , विकासखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम , जिला स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम , जिला स्तरीय लोक कला एवं सांस्कृतिक उत्थान कार्यक्रम , स्वच्छ गांव हरा गांव अभियान , जन जागरण अभियान हेतु युवाओं को प्रशिक्षण , युवा मंडल विकास अभियान , जिला युवा सम्मेलन आदि कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई , जिस पर प्रत्येक कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी ने जरूरी दिशा निर्देश देकर उनकर सफल क्रियान्वयन के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाने के लिए कहा गया , इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य , जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा , डीपीआरओ , समाज कल्याण अधिकारी , नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी विष्णुप्रिया तथा अन्य संबंधित सदस्य मौजूद रहे ।