Follow Us

जैतारण उपखण्ड के ग्राम पंचायत गरनिया में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान

जैतारण उपखण्ड के ग्राम पंचायत गरनिया में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान् हरियालो-राजस्थान -एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत व हरियालो राजस्थान ब्रांड ऐम्बैस्डर निर्मल गहलोत जोधपुर के आतिथ्य मे ग्राम गरनिया में 2800 पौधे का वृक्षारोपण किया साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से तिरंगा यात्रा निकाली तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री के नैतृत्व में शपथ ली। साथ ही देवाराम सीरवी द्वारा 5 ग्राम पंचायतों में 100 पीपल के वृक्ष लगाने का जिम्मा उठाया। इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित जनों से इस महत्वपूर्ण पर्यावरण संरक्षण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी श्याम सुंदर बिश्नोई,तहसीलदार रविन्द्र सिंह,विकास अधिकारी भँवर लाल सिंगारिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवाराम कटारिया, जैतारण प्रधान मेघाराम सोलंकी, भैणाराम गहलोत, उप प्रधान पप्पुराम कुमावत, गरनिया सरपंच धापु देवी, वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसाराम माली, मल्लाराम सीरवी,मोहनलाल सीरवी, गणपतसिंह , बलुन्दा मण्डल अध्यक्ष नवीन कुमार छाबा, महेन्द्र नाथ, रामनारायण सैनी, बाबुलाल गुर्जर,ओमप्रकाश गुर्जर,आनंद राठौड़,कुंदन राठौड़, बनवारी उपाध्याय, ललित जैन पाटवा एवं उपखण्ड स्तर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment