ब्रेकिंग न्यूज
पीलीभीत कंबोज नगर चौकी इंचार्ज पर झूठे केस में 70 हजार रूपये वसूलने का आरोप मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाही की मांग।
पीलीभीत पूरनपुर हजारा राघवपुरी के ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजकर कम्बोजनगर पुलिस चौकी के इंचार्ज पर फर्जी मुकदमे के नाम पर 70 हजार रूपये बसूलने का लगाया आरोप।मुख्यमंत्री को भेजे पत्र मे ग्रामीण ने बताया की 24 जून को शाम 4 बजे अपने घर से बहन के इलाज के लिये रूपये वन्दोवस्त करने के लिये खजुरिया जा रहा था रास्ते में कम्बोजनगर पुलिस चौकी इंचार्ज व दो कांस्टेबलो ने रोक लिया और चौकी पर ले गये वहां से थाना हजारा पंहुचा दिया तथा युवक के पिता कल्याण सिंह को डरा धमका कर पुत्र को छोड़ने के एवज में चौकी इंचार्ज ने 70 हजार रूपये ले लिये उसका बाद भी झुटा केस बनाकर थाने से जमानत पर दूसरे दिन छोड़ा और कहा रूपये के बारे में किसी को बताया तो पुरे परिवार के लोगो को फर्जी मुकदमे में जेल भेज दूंगा।इस मामले के चार दिन पुर्व एक कांस्टेबल युवक के घर आया था और कहा रहा था चौकी इंचार्ज ने रूपये मंगवाये है रूपये नही दोगे तो फर्जी आरोप में जेल भेज देगे जिसकी रिकार्डिग युवक के पास मौजुद है। चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल इसी प्रकार से क्षेत्र के लोगों को पकड़कर झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर ग्रामीणो से अवैध रूप से रूपये ऐंठ रहे है। कस्बा इंचार्ज व कांस्टेबल ग्रामीणों का आर्थिक शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं।ग्रामीण ने उपरोक्त प्रकरण में कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट फूलचंद राठौर इंडियन टीवी न्यूज़ पीलीभीत