CHC BHAIRAMGARH: भैरमगढ़ शासकीय स्वास्थ केंद्र भैरमगढ़ में दिन वा दिन तरह तरह के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई हैं, उसमे से ही एक परेशानी और सामने आ रही हैं
अंदरूनी इलाको से छोटे छोटे गाओ से बुजुर्गो और बच्चों कि समस्या आज कल आंखो में दिक्कत कम दिखाई देना आम बात है। इस उम्र में लंबी कतार में जांच करवाने गांव के बड़े बुजुर्ग पुरुष/महिला बच्चे पैदल चलकर आते हैं।
पर उनके हालात ऐसे हैं कि वो चश्मा नहीं खरीद सकते ना ही बनवा सकते हैं, बाहर बनवाया जाए तो करीब 1000/2000 की राशि लगेगी जिस वजह से सभी के लिए यह मुमकिन नहीं।
पहले सरकार द्वारा निशुल्क में चश्मा मिलता था पर अब करीब 2 साल से स्वास्थ केन्द्रों में आना बंद होगया है।
इसी कारण से इन समस्याओ से झुझना पड़ रहा है
जो कि एक सोचने समजने का विषय है ।
इन समस्याओं को कोई ध्यान नहीं दे रहा है मेरे पत्रकार भाइयो से निवेदन है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आप सभी न्यूज चैनलों में प्रसारित करें ताकि जल्द से जल्द इस विषय पर ध्यान दिया जाये और इसका समाधान किया जाये धन्यवाद ।
Indian TV news (ब्यूरो चीफ सचिन सिंह बीजापुर छत्तीसगढ़)