प्रभारी पुलिस अधीक्षक कटनी श्री संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी विजय राघोगढ़ शिखा सोनी के मार्गदर्शन में टीआई कैमोर अरविंद जैन ने गत दिवस स्कूल से लौट रही दो नाबालिग बच्चों,का शराब के नशे पीछा कर छेड़खानी करने वाले मोटरसाइकिल सवार नव युवकों को पकड़ने में साहस का परिचय देकर सराहनीय कार्य करने वाली नव युवती कुमारी अर्चना केवट पिता कैलाश केवट उम्र 20 साल निवासी मेहगांव को सम्मानित किया । कुमारी अर्चना केवट कल खलवारा बस स्टैंड में कैमोर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम *सम्मान* में शामिल होने के पश्चात दोपहर करीब 4:00 बजे अपने गांव मेहगांव जा रही थी , रास्ते में उसने पाया कि रास्ते पर जा रही दो नाबालिग लड़कियों को मोटरसाइकिल सवार दो नव युवकों द्वारा पीछा करके छेड़खानी की जा रही थी , जिनसे दोनों नाबालिग लड़कियां भयभीत थी साहसी नव युवती बंदना केवट ने मौके पर स्वयं को असली हीरो साबित करते हुए तुरंत उन दोनों नाबालिग बच्चियों की मदद की , पीछा करके छेड़खानी कर रहे मोटरसाइकिल नव युवकों को वहां मौजूद ग्राम वासियों की मदद से रोक लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी । थाना प्रभारी कैमोर टीआई अरविंद जैन ने अपने स्टाफ महिला उपनिरीक्षक अनीता कुडापे , महिला आरक्षक भावना तिवारी और प्रधान आरक्षक चंद्रभान विश्वकर्मा, आरक्षक अतुल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों नवयुवकों रवि कुमार बर्मन पिता शिव शंकर वर्मा उम्र 28 साल निवासी अमरैयापार एवं कुलदीप सिंह रघुवंशी पिता जनार्दन सिंह रघुवंशी उम्र 28 साल निवासी लाल नगर कैमोर को पुलिस हिरासत में लिया । पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना कैमोर में अपराध क्रमांक 28 /21 धारा 354 ,(घ) ,294 , 323, 34 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 धारा 11/ 12 के तहत कार्रवाई की गई है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक कटनी श्री संदीप मिश्रा ने मौके पर नाबालिग बच्चियों को सहायता करने और आरोपियों को पकड़ने का साहसिक कार्य करने वाली नवज्योति कुमारी अर्चना केवट को थाना कैमोर में सम्मानित कराया है ।
रिपोर्ट=राजेश कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ
