महाराज दक्ष प्रजापति जयंती व प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब
तिजारा में ऐतिहासिक आयोजन, समाज बंधुओं ने दिखाई अभूतपूर्व एकता
जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट (खैरथल-तिजारा), राजस्थान
तिजारा (अलवर)।
आज रविवार को तहसील तिजारा में श्री महाराज दक्ष प्रजापति जी की जयंती और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन जैन मैरिज गार्डन, नसियाजी मंदिर सेकेंडरी स्कूल के पास संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज बंधुओं का कुंभ मेले जैसा जनसैलाब उमड़ा, जिसे देखकर आयोजन स्थल ऐतिहासिक और भावनात्मक दृश्य में बदल गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ
समारोह की शुरुआत ब्रजेश्वरी मंदिर से नारी शक्तियों द्वारा कलश यात्रा से की गई, जिसमें सौहार्द और सांस्कृतिक गरिमा देखने को मिली। महिला शक्ति की यह यात्रा आयोजन की प्रेरणा बनी।
सम्मान समारोह
कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, समाज के भामाशाहों और अतिथिगणों को भी मंच पर बुलाकर माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्नों से सम्मानित किया गया।
प्रवक्ताओं ने मंच से अपने दिल की भावना व्यक्त करते हुए कहा कि “आज तक अलवर जिले में प्रतिभा सम्मान समारोह में ऐसा जनसैलाब पहले नहीं देखा गया जो आज तिजारा की धरती पर साक्षात हुआ।”
समाज के लिए भोजन व्यवस्था
समाज के समर्पित भामाशाहों द्वारा भोजन प्रसादी की उत्तम व्यवस्था की गई, जिसमें हजारों समाज बंधुओं ने शांतिपूर्वक भाग लिया।
एकता और ऊर्जा का संकल्प
प्रवक्ताओं ने मंच से कहा —
“ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने, बच्चों को प्रोत्साहित करने और समाज में ऊर्जा भरने का कार्य करते हैं। यह एकता का प्रतीक है और युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का प्रेरणास्त्रोत है।”
समाज की भागीदारी
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएँ, युवा, बच्चे और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया। सभी ने एक स्वर में इस आयोजन को हर वर्ष और भी भव्य रूप में मनाने का संकल्प लिया।
जयबीर सिंह की विशेष रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज लाइव
स्थान: तिजारा | दिनांक: 27 जुलाई 2025