अतिक्रमण कारियो ने किया बवाल पुलिस और प्रशासन लौटा खाली हाथ चंद्रपुर गांव का मामला
अतिक्रमण हटाने गए जेसीबी मशीन पर हुआ जमकर पथराव फोड़े गए कांच

न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा था अमला महिलाओं पुरुषों ने जमकर किया हंगामा
♦️रीवा : सेमरिया समाचार
रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंद्रपुर में शासकीय भूमि से अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस और प्रशासनिक अमले को अतिक्रमण कारियो का बड़ा विरोध झेलना पड़ा है यहां पुरुष और महिलाओं द्वारा जमकर विरोध किया गया इस दौरान अतिक्रमण हटाने गए जेसीबी के पंजे के सामने लेट कर जमकर उत्पात मचाया इसके बाद पुलिस और प्रसासनिक अमला अतिक्रमण को हटाए बिना वापस लौटा इस पूरे मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक माननीय उच्च न्यायालय द्वारा चंद्रपुर गांव स्थित शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेशित किया गया था जिसके बाद निर्धारित समय अवधी में अतिक्रमण न हटाए जाने को लेकर रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा तहसीलदार को नोटिस भी जारी किया गया था इसी कार्रवाई को आगे बढ़ते हुए बीती शाम पुलिस सहित प्रशासनिक अमला चंद्रपुर गांव पहुंचा था जहां अतिक्रमण को हटाया जाना था जैसे ही जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने का प्रयास शुरू किया गया तभी आक्रमणकारी महिला और पुरुष जेसीबी के सामने लेट गए और जमकर उत्पाद मचाया इस दौरान पुलिस द्वारा इन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन अतिक्रमणकारियों की संख्या ज्यादा होने के कारण पुलिस और प्रशासन बैक फुट पर आ गया और वापस प्रशासनिक अमला लौट आया बताया गया है कि तकरीबन दो माह पूर्व भी यहां का अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया था इस दौरान भी आक्रमणकारियों द्वारा जमकर उत्पाद मचाया गया था जिस मामले की एफआईआर थाने में दर्ज है फिलहाल अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है वीडियो में आप स्वयं देख सकते हैं कि अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अमले को किस तरह के विरोध का सामना करना पड़ा है।
✍️ डिस्ट्रिक्ट
ब्यूरो प्रमुख कृष्णा द्विवेदी