नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग।
पुलिस थानों में निजी ड्राइवर और मुंशी नहीं रखे जाएंगे – पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश
हजारीबाग। जिले के सभी थानों और ओपी (आउटपोस्ट) में अब निजी (प्राइवेट) ड्राइवर और मुंशी नहीं रखे जाएंगे। यह आदेश पुलिस अधीक्षक ने जारी किया है, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि थाने का दैनिक कार्य किसी भी सूरत में निजी व्यक्ति से नहीं कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि थानों के औचक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया है कि कई जगह थानों का काम निजी ड्राइवरों और मुंशी से कराया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। झारखंड के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक, रांची द्वारा पूर्व में जारी किए गए निर्देशों में भी यह साफ था कि थानों में किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को ड्राइवर या मुंशी के पद पर नहीं रखा जा सकता।
इस आदेश के बाद, सभी थाना और ओपी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से थानों में कार्यरत निजी ड्राइवरों और मुंशियों को हटा दें। इसके बजाय, अब सरकारी ड्राइवर और मुंशी ही सभी कार्य करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि भविष्य में यदि किसी भी थाने में प्राइवेट व्यक्ति के काम करने की सूचना मिलती है, तो संबंधित थाना प्रभारी को इसका जिम्मेदार माना जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, परिचारी प्रवर और परिवहन परिचारी को उन थानों में सरकारी ड्राइवरों की प्रतिनियुक्ति (deputation) सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है, जहां उनकी उपलब्धता नहीं है। यह आदेश 29 अगस्त 2025 को जारी किया गया है, जिसकी प्रति जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों, पुलिस निरीक्षकों और थाना प्रभारियों को भेज दी गई है।