नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग
मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी (JSDMS) के पर्यवेक्षण में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया
हजारीबाग : नेचर केयर और एजुकेशन सोसाइटी के परिसर में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी (JSDMS) के पर्यवेक्षण में विशेष प्लेसमेंट ड्राइव एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 250 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु 15 अभ्यर्थियों को टूलकिट प्रदान किए गए। साथ ही 50 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु ऑफर लेटर और 60 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में मिशन हॉस्पिटल, KPR Mills, 2050 Healthcare, Peral Global सहित कई प्रतिष्ठित नियोक्ताओं ने प्रत्यक्ष भागीदारी की और युवाओं से संवाद किया। बैंक प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एवं मुद्रा लोन योजना की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एजुकेशन सोसाइटी के निदेशक श्री शंभु कुमार, सचिव विनय कुमार, जिला कौशल प्रबंधन एवं परियोजना सहायक प्रकाश कुमार पांडे मौजूद थे l साथी विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञान ज्योति कॉलेज फार्मेसी की प्राचार्य नीतू सिंह, विभिन्न कंपनियों के HR प्रतिनिधि एवं प्रशिक्षण सेवा प्रदाता (TSP) संस्थानों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का मंच संचालन दीपेंद्र कुमार के द्वारा किया गया l साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में नेचर केयर एजुकेशन सोसाइटी के स्टेट हेड स्नेहा कुमारी, प्रोजेक्ट हेड गौतम कुमार, साथी संस्था के विभिन्न सदस्यों वीरेश कृति विकास रजनी अमीषा पूनम कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया l