पिछले कई दिनों से धार आरटीओ में बिना व्यापार प्रमाण पत्र के वाहन बेचने की शिकायत लगातार आ रही थी
इसके संबंध में धार आरटीओ ने अपनी टीम बनाकर धार नगर में अलग-अलग शोरूम पर जाकर चेक किया गया जिसमें बिना व्यापार प्रमाण पत्र के वहां बेचते हुए पाए जाने पर शोरूम को सील किया गया और हिदायत दी गई जिसमें धार रुक्मणी मोटर मारुति सुजुकी शोरूम को बिना व्यापार प्रमाण पत्र के वाहन बेचने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी टीम को निर्देश देकर शोरूम को तत्काल सील किया जाए और सारे दस्तावेज जप्त किए गए जिसमें धार नगर में जो बिना व्यापार प्रमाण पत्र के वाहन बेचने वालों के बीच हड़कंप मच गई है बिना व्यापार प्रमाण पत्र के वाहन के विक्रय करने के संबंध में आज आरटीओ धार को शिकायतते प्राप्त हुई थी इसके संबंध में आज दिनांक को रुक्मणी मोटर्स मारुती डीलर्स शोरूम को बिना व्यापार प्रमाण पत्र के वाहन बेचने के लिए प्रतिबंधित किया गया है और आगामी आदेश तक नियम अनुसार व्यापार प्रमाण पत्र प्राप्त करने तक वाहन बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा मारुती शोरूम को सील किया गया और आरटीओ ने आगे भी ऐसी कार्रवाई करने की जानकारी दी गई है
धार से इमरान खान की रिपोर्ट न्यूज़ इंडिया न्यूज़ टीवी धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश