बीजापुर के भैरमगढ़ में – दीदी के गोठ कार्यक्रम हुआ आयोजन ।
रोहित शोरी विकास खंड परियोजना प्रबंधक के द्वारा 31 अगस्त 2025 को जनपद पंचायत भैरमगढ़ सभा कक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत भैरमगढ़ क्लस्टर से रेडियो कार्यक्रम, दीदी की कहानी उन्हीं की जुबानी -दीदी के गोठ कार्यक्रम आयोजन किया गया।
जिसमे बिहान के सभी दीदी, PRP, क्रेडर, NRLM उपस्थिति थे साथ ही कार्यक्रम के बाद, रोहित शोरी BPM भैरमगढ़ द्वारा, दीदी के गोठ,के सम्बन्ध में विस्तार से, बताया गया।
सचिन सिंह ब्यूरो चीफ बीजापुर
Indian TV News