कबड्डी महिला टीम को मुंह मीठा करा कर अच्छा खेलने की दी शुभकामनाएं।_
खबर चित्रकूट धाम मंडल के जनपद बांदा से है जहां पर आज बांदा रेलवे स्टेशन पर राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये मण्डलीय सीनियर महिला टीम आगरा में 4 से 6 अगस्त तक हो रही प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये आज संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से बाँदा टीम रवाना हुई। जिसमें बाँदा जिला कबड्डी एसोसिएशन सचिव कमल किशोर यादव के साथ बाँदा की खिलाड़ियो मे अल्सिफा,जिया,रचना,पूजा, अंजली, सत्यंगी, श्रेया आदि महिला खिलाड़ी होगें। इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन व विजई भव:के लिये जिला कबड्डी एसोसिएशन के सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना,कौशल केन्द्र अतर्रा पैरामेडिकल वोकेशनल इंस्टीट्यूट एवं अपोलो टेली क्लीनिक शाखा बांदा प्रभारी डा. रमाकान्त द्विवेदी व सह प्रभारी प्रवीण पाण्डेय, रेलवे(जीआरपी) थाना प्रभारी नुबेंद शेखर अग्निहोत्री नाम अपनी पुलिस टीम के साथ सचिव कमल किशोर जी व महिला खिलाडियों को पुष्प भेट कर मुंह मीठा कराया साथ ही टीम को अच्छा खेलने एवं प्रतियोगिता में विजई होने की हृदय शुभकामनाएं दी।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट