Follow Us

जिन्दा महिला को मृतक दिखाकर .महिला लेखपाल रूचि मौर्या और सिकरेटरी गौरव मिश्रा ने उसकी भूमि को हडपने का रचा षडयंत्र।

सीतापुर
उत्तर प्रदेश

सनसनी खेज खबर

जिन्दा महिला को मृतक दिखाकर .महिला लेखपाल रूचि मौर्या और सिकरेटरी गौरव मिश्रा ने उसकी भूमि को हडपने का रचा षडयंत्र

इसे सरकारी मशीनरी का नकारापन कहेगे या फिर सीतापुर के तहसील मिश्रित के मछरेहटा ब्लॉक के राजेपारा मजरा बाबूपुर की बुजुर्ग विधवा माया देवी उर्फ राधिका देवी का दुर्भाग्य।

महिला लेखपाल रूची मौर्य और सिकरेटरी का रचा हुआ षडयंत्र आज इस बुजुर्ग महिला पर भारी पड रहा है
आपको बताते चले सरकार बैठे माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश का सपना देख रहे है और दूसरी तरफ उन्ही की सरकार मे तैनात लेखपाल के पद पर रुचि मौर्या और सिकरेटरी गौरव मिश्रा निरन्तर जोर शोर से भ्रष्टाचार को जन्म दे रहे है सरकार को चाहिये रुचि मौर्या जैसे भ्रष्ट अधिकारियों की जाँच करवा के और चल अचल सम्पत्ति को जप्त करके जेल का रास्ता दिखाना चाहिए

आपको बताते चले जमीन के लालच मे माया देवी उर्फ राधिका देवी के सौतेले पोते प्रयाँशू ने क्षेत्रीय लेखपाल रुचि मौर्य से और सिकरेटरी गौरव मिश्रा से सांठगांठ कर अपनी सौतेली दादी को जिंदा होते हुए सरकारी दस्तावेज में मृत घोषित करवा दिया बाद में महिला के पति की मौत के बाद वरासत मे मिली. जमीन मे अपना नाम दर्द करवा लिया
यही नहीं बुजुर्ग महिला माया देवी उर्फ राधिका देवी की पेंशन कटवाने के लिए भी उसने फर्जी दरख्वास्त भी दे दी इसकी जानकारी बुजुर्ग महिला को तब लगी जब उसने ऑनलाइन इंतखाब निकलवाया सरकारी अभिलेख में खुद को मृत देखकर उसके होश उड़ गए इस पर बुजुर्ग माया देवी उर्फ राधिका देवी ने प्रयाँशु को उलाहना दिया तो उसने जानमाल की धमकी दी इस मामले में बुजुर्ग पीड़िता ने मछरेहटा थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की ऐसे में अब महिला ने जिलाधिकारी के समक्ष पेश होकर खुद को जिंदा होने का सबूत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है अभी तक इस बुजुर्ग महिला को कहीं से भी कोई न्याय नहीं मिला है

जिला ब्यूरो हर्षित शुक्ला की रिपोर्ट

Leave a Comment