दो दिवसीय “पंचायत अभिलेख प्रशिक्षण कार्यशाला” संपन्न
नन्दगोपाल पाण्डेय ब्यूरोचीफ सोनभद्र
म्योरपुर/ सोनभद्र।म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महाकक्ष में रविवार को दो दिवसीय पंचायत अभिलेख प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया । कार्यशाला में ग्राम पंचायतों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।सत्र की शुरुआत ग्राम सभा की शक्ति पर विचार-विमर्श से हुई। प्रतापगढ़ से आए पंचायत विशेषज्ञ प्रशिक्षक प्रभाकर सिंह ने कहा कि नियमपूर्वक की गई ग्राम सभा के प्रस्ताव को देश के राष्ट्रपति के अलावा कोई रोक नहीं सकता, यही ग्राम सभा की वास्तविक ताकत है।उन्होंने कहा कि पंचायत का अभिलेखीकरण आप के पंचायत की प्रारदर्शिता दर्शाती है और सही काम के साथ आप अभिलेख दुरुस्त रखने में सफल है तो राष्ट्रीय पुरस्कार पंचायत को मिल सकती है।कार्यशाला में निम्न विषयों पर गहन चर्चा हुई –ग्राम सभा व ग्राम की ताकत ग्राम पंचायत व स्थायी समितियों का महत्व ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने के व्यवहारिक चरण ग्राम पंचायत को मिलने वाले पुरस्कार व उनकी नियमावली ग्राम पंचायत आय-व्यय खाता लेखन प्रक्रिया मॉडल ग्राम सभा के मानक बिंदु कार्यशाला में कुल 60 प्रतिभागी शामिल रहे, जिनमें 13 ग्राम प्रधान, 14 ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, 20 पंचायत एवं क्लस्टर स्तरीय कार्यकर्ता तथा 13 ग्रामीण अगुआ शामिल थे।
सत्र का संचालन एवं मार्गदर्शन प्रभाकर सिंह (पूर्व ग्राम प्रधान, प्रतापगढ़)शशांक (तीसरी सरकार अभियान, प्रतापगढ़) द्वारा किया गया।त्रिभुवन,मनोज ,मंजू सिंह गोंड, वसंती देवी,शुभा प्रेम, विमल सिंह सुरेश,शिव नारायण अहीर, उमेश चौबे, शेर सिंह, सीता राम, बिंदिया देवी, मनोज,रामचंद्र आदि रहे।