रिपोर्टर अनिल सोनी
ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच 08 बहराइच। जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि जनपद के राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला, बभनी, बहराइच पर ‘‘मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स’’ का निर्माण कराया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य कृषकों को रोगमुक्त व स्वस्थ्य शाकभाजी बेहन पौध उपलब्ध कराना है। इच्छुक कृषक यहॉं पर उत्पादित बेहन पौध रू. 2,00 प्रति पौधा की दर से प्राप्त कर सकते है तथा बेमौसम शाकभाजी उत्पादित कर कृषि को अपनी मुख्य आय बना सकता है। एक्सीलेन्स नर्सरी में किसान भाई रू. 1,00 प्रति पौधा शुल्क जमा कर शाकभाजी बीज देकर रोपाई हेतु पौध तैयार करा सकते हैं। वर्तमान समय में टमाटर, बैगन, गोभी एवं मिर्च रू. 2,00 प्रति पौध की दर उपलब्ध है। यह जानकारी देते हुए श्री चौधरी ने बताया कि अधिक जानकारी हेतु कार्यालयावधि में प्रभारी मंजीत सिंह, मो.न. 7388046768 अथवा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।