बदायूं जिले के दातागंज के क्षेत्र के गांव में दलेल नगर में डी ए पी को लेकर हंगामा
नगर गोदाम पर रिजोला के एक व्यक्ति ज्यादा पैसे देकर अधिक कटटॆ ले लिए और लोग डीएपी के लिए परेशान हैं जिससे वहां झगड़ा हो गया उन्होंने कहा की सभी को थोड़ा-थोड़ा दिया जाए तो वह मानने को तैयार नहीं है इसी बात पर वहां झगड़ा हो गया ऐसी गोदाम और ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए
इंडियन टीवी न्यूज
जिला बदायूं रिपोर्टर
दीपेन्द्र राजपूत