बाड़मेर गुड़ामालानी: जंगली सूअरों का आतंक, गाय के बछड़े को नोचकर मार डाला
गुड़ामालानी क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है किसानों की फसलों को नष्ट करने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन अब खतरा और बढ़ गया है
रोली ग्राम पंचायत के सनावड़ा खुर्द में जंगली सूअरों ने एक गाय के बछड़े को नोचकर मार डाला इस घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं
किसानों का कहना है कि पहले सूअर खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे, अब तो पशुधन पर भी हमला करने लगे हैं
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से तुरंत प्रभावी कार्रवाई की मांग की है
अब बड़ा सवाल यह है — क्या सरकार इस बढ़ते खतरे पर कोई ठोस कदम उठाएगी या किसानों और पशुपालकों की पीड़ा यूं ही अनसुनी रहेगी
किशनाराम भादू ब्यूरो रिपोर्ट गुङामालानी बाङमेर